सरकार का बड़ा फैसला, हुर्रियत नेताओं से छीनेंगे सुरक्षा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्पेन समेत 3 देशों की यात्रा पर रवाना
पुलवामा हमले के बाद जम्मू में कर्फ्यू
एक्शन में मोदी, बोले- सेना समय और स्थान तय करे
पुलवामा हमले पर CRPF की चेतावनी, न भूलेंगे, न माफ करेंगे
पुलवामा हमले पर CRPF की चेतावनी, ना भूलेंगे ना माफ करेंगे
पुलवामा हमला: राहुल बोले- सरकार और सेना के साथ विपक्ष
पाकिस्तान से वापस लिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने की पुलवामा हमले की निंदा
राजनाथ सिंह का आज पुलवामा दौरा
भ्रांति फैला रहे है राहुल: संबित पात्रा
Posted on: 11 Oct 2018 15:59 by Surbhi Bhawsar
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्ट बताने के बाद भाजपा ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झूठ और फरेब के आधार पर देश में भ्रांति फैलाकर राहुल गांधी अपनी राजनीतिक इमारत बनाने की कोशिश कर रहें है।
पात्रा ने कहा कि एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने राफेल डील को ‘game changer’ डील बताया है, वही दूसरी ओर राहुल गांधी इसके विपरीत कह रहें है। अब देश की जनता तय करे कि वो किस पर विश्वास करेगी एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ पर या राहुल गांधी पर?
प्रधानमंत्री को भ्रष्ट कहने पर संबित पात्रा ने कहा कि जिनका पूरा परिवार ही भ्रष्ट है वो आज दूसरों पर उंगली उठा रहें है। अपने आप को देश के सुप्रीम कोर्ट, भारत और फ्रांस की सरकार और साथ ही एयर चीफ मार्शल से भी बढ़ा समझकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहें है।