उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में धनारी थाना इलाके में एनएच 509 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में रोडवेज बस और टैंकर में सीधी भिड़त हो गई है जिसमें सात लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गई है और अन्य 25 लोग घायल हो गए है। फिलहाल घायलों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में जारी है। घटनास्थल पर मोके में डीएम और एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद है।
इस घटना में अभी तक 7 लोगो की मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन हादसा इतना भीषण था कि इस में होने वाली मौतों की संख्या और भी बढ़ सकती है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कि रोडवेज बस का एक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर में गैस होने के कारण प्रशासन के हाईवे को दोनों साइड से बंद कर दिया है। जिसके चलते मुरादाबाद- आगरा हाईवे पर दोनों साइड लम्बा जाम लग गया है।
सीएम ने जताया दुःख
प्रदेश की मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य के निर्देश जारी किया है और सभी घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराये जाने के भी आदेश भी दिए है।