समाजवादी पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश के सियासी रण में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के अलावा और भी कई पार्टियों द्वारा चुनाव लड़ा जा रहा है और इन दोनों पार्टियों से नाराज नेताओं पर परियों की नजर बनी हुई है।
गौरतलब है कि, अब तक कई दिग्गज बीजेपी और कांग्रेस का साथ छोड़कर बसपा का दामन थाम चुके हैं जिन्हें टिकट भी दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 22 प्रत्याशियों को टिकट दिया है जिन पर अखिलेश यादव द्वारा मोहर लगाई गई है। इसमें मुरैना जिले की सबलगढ़ सीट से लाल सिंह राठौर, जौरा सीट से रीना कुशवाहा वहीं सुमावली से मंजू सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने दिमनी सीट से रामनारायण सकवार को प्रत्याशी बनाया है।