बिना बग्घी के पहुँचे सलवाड़िया, निभाई 50 साल पुरानी परंपरा

Mohit
Published on:

इंदौर – कोरोनो काल मे एक के बाद एक त्यौहार इस महामारी के भेंट चढ़ते जा रहे है।।
50 साल से सलवाड़िया परिवार ईद के दिन अपनी पारंपरिक बग्घी से शहर काजी को ईदगाह ले जाने की परंपरा को विराम देते हुवे,सिर्फ उनके घर जाकर उनका स्वागत कर उन्हें ईद की बधाई दी।
सलवाड़िया परिवार के सदस्य सत्यनारायण सलवाड़िया ने आज इंदौर शहर काजी जनाब डॉ इशरत अली साहब के निवास जाकर अपनी 50 वर्षो की परंपरा को निभाते हुवे,उन्हें फूल माला पहनाकर उनका मुँह मीठा कर उन्हें ईदुल फितर की मुबारकबादी दी।इस अवसर पर बोहरा समाज के जौहर मानपुरवाला ने भी शहर काजी को मुबारकबादी दी।
इस मौके पर सलवाड़िया ने कहा कि आज दिल मे पीड़ा है कि 50 साल पुरानी परम्परा पर विराम लग गया है,आज का दिन हमारे परिवार के सबसे खुशी का दिन होता था,जब सामाजिक सौहार्द का नमूना पेश होता था,आज इस परम्परा को विराम लग गया जरूर है लेकिन अगले साल फिर खुशहाली आएगी और फिर हम अपनी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।।।।