इंदौर के बम्बई बाजार में 13 अगस्त को हुए घटनाक्रम जब युवतियां शरबत पीने गई थी उस दौरान हुए विवाद में पंढरीनाथ थाने एसआई मनोहर सिंह द्वारा अपनी सूझबूझ से एक बड़ा विवाद होने से टाला गया जहाँ पब्लिक द्वारा आक्रोशित होकर विवाद की इस्थिति बन गई थी वही एसआई मनोहर सिंह ने मौके पर पहुँचर सूझबूझ का परिचय दिया व आक्रोशित भीड़ में से फरियादी को निकालकर डायल 100 से थाने ले गये।
जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, अतः हम वह वीडियो नही पोस्ट कर सकते है पर जिसने भी यह वीडियो देखा उसने वह शख्स मनोहर सिंह की बहादुरी की तारीफ करते नजर आया।