देश में एक और कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, इस साल पिछली बार की तुलना में तेज़ी से संक्रमण बढ़ रहा है, साथ ही इस महामारी से मरने वालो की संख्या भी थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में पिछली वर्ष की तरह ही लोगों की मदद के लिए सलमान खान आगे आ गए है।
कोरोना के कारण हालत खराब होती जा रही है, ऐसे में एक बार फिर सलमान खान ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद के लिए अपना कदम बढ़ाया है, जानकारी के अनुसार इस साल इस दुःखद घड़ी में भी सलमान खान फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खाने के ट्रक्स भिजवा रहे हैं।
Good to see a lot of people doing their bit. #SalmanKhan monitoring food supplies that will go frontline workers. Food packets go to containment zones and are distributed to cops & other frontline workers as well. Keep up the amazing work @Iamrahulkanal & team #CovidWarriors pic.twitter.com/XnzTzffF07
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) April 25, 2021
बता दें कि लोगों के लिए जो खाना भेज रहे है, उसे सलमान खान खुद टेस्ट कर रहे है, और उनके इस काम का वीडियो सोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सलमान खान यूवा सेना लीडर राहुल कनल के बात कर रहे है और उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बने खाने को खुद टेस्ट किया है।
अभी हालही में युवा लीडर राहुल ने एक वेबसाइट से वार्ता के दौरान बताया था कि ‘जो फूड किट्स सलमान दे रहे हैं उसमें मिनरल वॉटर, चाय, बिस्किट और स्नैक्स हैं जिसमें उपमा, पोहा, वड़ा पाव और पाव भाजी है। हमने साथ में हेल्पलाइन नंबर्स भी शुरू किए हैं जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स कॉल करके मदद मांग सकते हैं।’ और उनकी फिल्मो की बात करें तो सलमान की अगली फिल्म राधे है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी नजर आएगी।