दिल्ली दंगे में सामने आया सलमान का नाम, प्रशांत भूषण भी रडार पर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : दिल्ली दंगे की साजिश रचने वाले और इन दंगों को अंजाम देने वाले लोगों पर पुलिस लगातार सख़्ती दिखा रही है. अब तक कई नाम इस केस में सुनने को मिलें हैं, वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का नाम इस केस में आया है. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के साथ ही अधिवक्ता प्रशांत भूषण का नाम भी इस केस के सिलसिले में दायर चार्जशीट में शामिल किया है.

सलमान और प्रशांत के साथ ही कई वकील, एक्टिविस्ट और नेताओं के नाम भी शामिल किए गए हैं. इनका नाम इस केस में आरोपी खालिद सैफी और कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां ने अपने प्रकटीकरण बयान में लिया है. खालिद और इशरत ने माना कि सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण, एक्टिविस्ट हर्ष मंदर, योगेंद्र यादव आदि ने प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था.

फरवरी 2020 में उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक पुलिस ने एक दर्जन से अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. दायर चार्जशीट में सबसे बड़ा नाम दिल्ली के आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का रहा था, जिन्हें बाद में पार्टी ने निलंबित कर दिया था. ताहिर के साथ ही आरोपियों के रूप में अब्दुल खालिद सैफी, इशरत जहां, मीरन हैदर, शबाद अहमद, तलसीम अहमद, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान, अतहर खान, सफूरा जारगर, गुलफिशा खातून, दवांगना कलिता, शफा-उर-रहमान, आसिफ इकबाल तन्हा, नताशा नरवाल का नाम शामिल है.