सलमान खान की बहन अर्पिता के घर हुई लाखों की चोरी, इस करीबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं की अर्पिता के मुंबई वाले घर में दिन दहाड़े चोरी हो गई हैं। अर्पिता के घर से उनके डायमंड ईयररिंग्स चोरी हुए हैं। फिलहाल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।अर्पिता खान ने ईयररिंग्स चोरी होने के बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया की उनके घर से जो ईयररिंग्स चोरी हुए हैं उनकी कीमत 5 लाख रुपए है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी और चोरी वाली रात ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।

 

Salman Khan Sister Arpita: Theft in Salman Khan's sister Arpita's house ...

 

अर्पिता ने पुलिस को बताया की उन्होंने आखिरी बार अपने डायमंड्स ईयररिंग्स मेकअप वाली ट्रे में रखे थे। लेकिन जब उन्होंने थोड़ी देर बाद ट्रे देखी तो वहाँ से ईयररिंग्स गायब हो चुके थे, अर्पिता ने ईयररिंग्स घर में काफी जगह ढूंढे पर उन्हें कही भी नहीं मिले। वैसे तो अर्पिता ने इस बारें में न तो मीडिया को कुछ बताया ना ही कुछ सोशल मीडिया पर शेयर किया। आपको बता दें ये घटना 16 मई की हैं। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पड़ताल शुरू कर दी और चोर को ढूंढ निकाला।लेकिन चोर जो शख्स निकला उसे जानकार आप भी चौंक जायेंगे,चोर कोई और नहीं 30 वर्षीय संदीप निकला जो अर्पिता के घर हाउस कीपिंग का काम करता था। पुलिस ने चोर को अपनी हिरासत में ले लिया हैं और उससे डायमंड्स के ईयररिंग्स भी बरामद कर लिए गए हैं। इस घटना के बाद अर्पिता और उनके घर वालों के मन में एक डर सा बैठ गया हैं क्योकि इस घटना को घर के ही नौकर ने अंजाम दिया हैं।