‘Bigg Boss 17’: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक ऐसा शो है जहां न जानें कितने जोड़े शर्मिंदगी की सभी हदें पार कर देते हैं। वहीं इस सीजन एक्ट्रेस ईशा मालवीय और अभिनेता समर्थ जुरेल का इश्क कई दर्शकों के लिए हॉट गॉसिप का विषय बना हुआ है। जहां ‘बिग बॉस 17’ के 40वें भाग में इन दोनो के मध्य का फन और रोमांस देख कई यूजर्स क्रोध से आग बबूला हो गए। दरअसल जहां लोगों को चिंटू का तरीका कुछ खास रास नहीं आया। चलिए दिखाते हैं समर्थ और ईशा मालवयी का यह सोशल मीडिया की दुनिया पर धूम मचाता हुआ वायरल वीडियो…
आपको बता दें कि ईशा और समर्थ बिग बॉस के हाउस में बेशर्मी की सभी हदें पार करते हुए दिखाई देते रहते हैं। जिससे आए दिन वो कोई न कोई कांड घर के अंदर अंजाम देते रहते हैं। वहीं ऑडियंस इन दोनों को लेकर काफी ज्यादा क्रोधित हो गए हैं और उन्हें काफी ज्यादा भला बुरा सुना रहे हैं। इस शो में दोनों सभी लिमिट्स पार कर एक दूजे संग इश्क फरमाते हुए दिखाई देते हैं। यहां चिंटू जिस तरीके से ईशा को पिंच करते हैं। ये देख हर दर्शक उनसे एक ही बात कही कि इन दोनों को बिल्कुल भी हया नहीं है तो कुछ ने कहा कि ये लोग यहां एक लंबे मून टूर पर निकले हैं। चलिए नीचें देखते इनका यह लेटेस्ट वायरल वीडियो…
Aisa Chalta Raha Dono Ka Toh Chhota Chintu Jald Aa jayega #BiggBoss17 #SamarthJurel #IshaMalviya #BiggBoss #BB17 https://t.co/Z8pZ7x4bhP
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) November 23, 2023
इधर लोग समर्थ और ईशा दोनों की काफी ज्यादा टांग खींच रहे हैं। जिधर कुछ लोगों का कहना है कि ईशा अक्सर समर्थ की इन आदतों की वजह से असहज महसूस कर रही हैं। वहीं कुछ का ऐसा भी मानना है कि ईशा, समर्थ को हौसला देती हैं। एक यूजर ने लिखा, यदि इसी तरह चलता रहा तो अंदाजन लोग ये शो देखना छोड़ देंगे तो वहीं ‘ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ईशा-समर्थ बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहे हैं और निर्माता इस वीडियो को ब्रॉडकास्ट कर आनंद उठा रहे हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सलमान खान इन दोनों को कुछ सबक क्यों नहीं सिखाते हैं।’ चौथे यूजर ने लिखा, इसी तरह अगर चलता रहा तो अंकिता के स्थान पर ईशा की रिपोर्ट सकारात्मक आ जाएंगी।’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘इस चिंटू को बाहर करो। ईशा को अच्छा नहीं लगता है ये सब। ये तो चिंटू ही हर समय उसके साथ मिसबिहेव करता रहता है।’