“No Entry 2” में सलमान खान की No Entry, इस हीरो ने किया सलमान को रिप्लेस

Shivani Rathore
Published on:

साल 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म “No Entry” बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान. अनिल कपूर और फरदीन खान मुख्य भूमिका में नज़र आये थे। यह फिल्म सलमान खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। आपको बता दें की यह फिल्म कुछ समय से अपने सीक्वल को लेकर काफी चर्चा में है। लेकिन सूत्रों द्वारा अब यह खबर सामने आयी है की सबके चाहते भाईजान इस फिल्म में नज़र नहीं आएंगे। यह फिल्म 2005 की हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्म रही थी।

अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 साल के बाद अब अपनी सीक्वल की तैयारी में है। सीक्वल की खबर सुनकर फैंस काफी ख़ुश थे और यह फिल्म काफ़ी चर्चा में थी। लेकिन लगता है की दर्शकों की ख़ुशी को किसी की नज़र लग गयी। कुछ रिपोर्ट्स से यह पता चला है की इस फिल्म दूसरे पार्ट में सलमान खान की जगह कोई और अभिनेता नज़र आने वाला है। आपको बता दें की साल 2005 में आयी फिल्म No Entry ड्रामा सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। इतने सालों बाद भी जब यह फिल्म टेलीविज़न पर आती है तो दर्शक हंस – हंसकर लोट – पोट हो जाते हैं।

काफ़ी समय बाद आखिरकार फिल्म की सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह ख़बर सलमान खान के फैंस को निराश करने वाली है क्यूंकि इस बार सलमान खान को किसी दूसरे अभिनेता ने रिप्लेस कर दिया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स No Entry’ के सीक्वल को पहले से भी ज्यादा शानदार बनाना चाहते हैं। बताया जा रहा है की फिल्म के मेकर्स फिल्म को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाना चाहते हैं इसीलिए इस बार उन्होंने नए अभिनेता के साथ स्टारकास्ट को और ज़्यादा बड़ी कर दी है और फिल्म के लिए काफ़ी मज़ेदार कहानी को फाइनल कर लिया है। इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर भी अनीस बज़्मी ही होंगे और इसके निर्माता बोनी कपूर होंगे, जो पिछले पार्ट के भी निर्माता थे।