देश में एक और कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है। इस साल पिछली बार की तुलना में तेज़ी से संक्रमण बढ़ रहा है। साथ ही इस महामारी से मरने वालो की संख्या भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके बावजूद बॉलीवुड स्टार सलमान खान ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने का कमिटमेंट निभा रहे हैं। इस वजह से अब ईद के मौके पर अपने घर पर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।
बता दे, प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को इंडिया में में जी5 के ZEEPlex पर देख सकते हैं। वहीं 249 रुपए पेकर घर बैठे देख सकते पाएंगे। इसके अलावा इस पर पे- पर-व्यू सर्विस का लाभ उठाकर इसे ZEE5 पर देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार, डीटीएच ऑपरेटरों यानी डिश, डी 2 एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी देख सकते है। कोरोना में भी लोगों के एंटरटेनमेंट करने का फैसला लेना दंबग खान के लिए आसान नहीं था।
आपको बता दे, एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने बताया है कि टाइगर’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘वान्टेड’ से हटकर ‘राधे’ की कहानी देखने को मिलेगी। हम खुद को रिपीट नहीं करेंगे। मैं चाहता हूं कि आप भी फिल्म देखे और मुझे बताएं कि क्या नया है। मैं तो वही सलमान खान हूं, जिसे ‘मैंने प्यार किया’ से दर्शकों का जो प्यार मिला है वह आज भी बरकरार है। दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता से लेकर बच्चे भी मुझे पसंद करते हैं। मैं अपने फैंस का शुक्रगुजार हूं।
आगे सलमान खान ने कहा कि अगर जी हमारा पार्टनर नहीं होता तो ये संभव नहीं हो पाता। ओटीटी पर रिलीज करने के लिए मैं सभी थियेटर मालिकों से क्षमा मांगता हूं। मैं भी इसे थियेटर में रिलीज करना चाहता था। आपको बता दे, हर साल सलमान खान ईद के मौके पर अपनी एक फिल्म तो जरूर रिलीज करते ही है। इसको लेकर उनसे जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर जी हमारा पार्टनर नहीं होता तो ये संभव नहीं हो पाता। ओटीटी पर रिलीज करने के लिए मैं सभी थियेटर मालिकों से क्षमा मांगता हूं। मैं भी इसे थियेटर में रिलीज करना चाहता था।