इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे सलमान खान, उनके पिता को भेजा था प्रपोजल, लेकिन उन्होंने…

Pinal Patidar
Published on:

आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के चुलबुल पांडेय उर्फ दबंग खान सलमान हमेशा सुर्खियों में छाएं रहते हैं। आए दिन उन्हें न चाहते हुए भी कंट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ता हैं। अब इसे साजिश कहें या फिर प्लान लेकिन बॉलीवुड के सुल्तान का नाम हमेशा उछाला जाता हैं। सलमान खान (Salman Khan) को single लोग अलग ही नजरिए से देखते हैं। उन्हें लगता है कि सिंगल हो पाना भी अपने आप में एक बहुत बड़ा अचीवमेंट है, लेकिन वास्तविकता कुछ ओर ही हैं। एक समय पर सलमान खान का दिल कई हसीनाओं के लिए धड़कता था। सलमान शादी भी करना चाहते थे. एक बार तो सलमान की शादी की पूरी तैयारी भी पूरी हो गई थी लेकिन फिर हसीना नहीं मानी।

हालांकि, जूही चावला से शादी करने की बात करते हुए सलमान की एक पुरानी क्लिप ऑनलाइन सामने आई है। यह क्लिप 1990 के दशक के उनके एक पुराने इंटरव्यू से ली गई है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार जूही चावला के पिता से शादी के लिए उनका हाथ मांगा था, लेकिन सलमान को उनके पिता ने साफ मना कर दिया था, हालांकि शादी से मना क्यों किया गया, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई। बता दें, जूही ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी।

Also Read – शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, नए बोर्ड का होगा गठन, बढ़ेगा ऐच्छिक अवकाश, कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

एक ट्विटर यूजर ने सलमान के पुराने इंटरव्यू की छोटी क्लिप को कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसके बाद से सलमान कान सुर्खियों में आ गए हैं। वीडियो में सलमान कहते हैं, ‘जूही बहुत प्यारी है. प्यारी लड़की. मैंने उनके पिता से पूछा कि क्या वह उसे मुझसे शादी करने देंगे।’ फिर उनसे पूछा गया, ‘आपने उनसे पूछा? उन्होंने क्या कहा?’ सलमान ने फिर कहा, ‘नहीं.’ जब उनसे इसका कारण पूछा गया, तो सलमान ने जवाब देते हुए कहा, ‘बिल फिट नहीं है, मुझे लगता है।’

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म भाईजान है। उनके अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी शहनाज गिल भी इसी फिल्म से डेब्यू कर रही है। सलमान खान की ये फिल्म इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी। सलमान की टाइगर 3 भी पाइपलाइन में है। सलमान खान की इन अपकमिंग फिल्मों को लेकर हम तो काफी एक्साइटेड हैं, आपका क्या ख्याल है?