जान से मारने की मिली धमकियों पर पहली बार खुल कर बोले Salman Khan, दिया चौंकाने वाला जवाब

Simran Vaidya
Published on:
salman khan

बॉलीवुड इंडस्ट्री की आन बान और शान सलमान खान (Salman Khan) को पूरी दुनिया बेहद ज्यादा प्यार करती है, इस बात को दबंग खान भलीभांति जानते है। इसी के साथ वह यह भी बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि कई लोग ऐसे भी हैं जो उनसे पूरी तरह नफरत भी करते हैं। ऐसे में सलमान को अक्सर जान से मारने की धमकियां भी मिलती रहती हैं। हालांकि, बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार ने पहली बार इन लगातार मिल रही धमकियों पर खुलकर बात की है।बॉलीवुड के दबंग खान सलमान लंबे समय के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने मीडिया के कई प्रश्नों के उत्तर दिए जिसका फैंस को काफी बेताबी से इंतजार था। इस बीच अभिनेता ने जान से मिल रही धमकियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

salman_khan_reacted_on_death_threat_by_lawrence_bishnoi_in_press_conference_amid_promotion_of_kisi_ka_bhai_kisi_ki_jaan.png

चलिए आपको बताते हैं कि बाॅलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर जोरदार लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म का टीजर और गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। अब इंतजार है इसके ट्रेलर का। हालांकि मेकर्स ट्रेलर कब रिलीज करेंगे इस बात की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इस दौरान लंबे समय के बाद सलमान बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान एक्टर ने कई सवालों के जवाब दिए, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था।

Also Read – MP Weather: मौसम ने फिर बदला मिजाज, प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Salman Khan से किया गया जान से मारने की धमकियों पर सवाल

असल में, बीते बुधवार को दबंग खान 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस बीच उन्होंने वहां मौजूद मीडिया के कई प्रश्नो के जवाब दिए। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुपरस्टार से उन्हें जान से मारने की मिल रही धमकियों को लेकर क्वेश्चन करते हुए पूछा, ‘आप पूरे भारत के भाई जान हो, आप इन धमकियों को कैसे देखते हो?’

सलमान खान ने दिया बेहद ही मजेदार जवाब

https://twitter.com/Harmindarboxoff/status/1643644867632074752

दरअसल, बीते बुधवार को सलमान 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरीक हुए। बॉलीवुड के सुपरस्टार और लाखों दिलों की धड़कन सलमान ने अपने चुलबुले अंदाज में ही इस सवाल का बेहद ही दिलचस्प जवाब दिया। आपको बता दें कि सलमान खान से पूछा गया कि आपको जो धमकियां मिलती हैं उसको आप कैसे देखते हैं। इसपर एक्टर ने कहा, ‘पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम। बहुत सारों की जान हैं हम। भाईजान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।’ दरअसल, कुछ महीने पहले सलमान खान को जान से मारने वाले ईमेल और लेटर मिले थे।

सलमान खान को लगातार मिल रही हैं धमकियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)

वैसे जाहिर है कि पिछले काफी समय से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। यह धमकी लाॅरेंस बिश्नोई की साइड से दी गई। जिसके चलते दबंग खान की सुरक्षा को दोगुना बढ़ा दिया गया है। ऐसे में प्रेस काॅन्फ्रेंस में सलमान खान से जब उन्हें मिल रही धमकियों के विषय में पूछा गया तो अभिनेता ने इसका बड़े ही स्वैग से जवाब दिया। जहां सलमान के काॅन्फिडेंस ने करोड़ो फैंस का दिल जीत लिया।

इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान खान

Salman Khan Breaks Silence On Death Threat By Lawrence Bishnoi Know What He  Has To Say | 'मै सब का भाई नहीं हूं...' सलमान खान ने जान से मारने की मिली  धमकी

यहां दूसरी ओर सलमान खान अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में जुटे हुए हैं। जिसके चलते वे काफी व्यस्त हैं। फिलहाल वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर बेहद ज्यादा चर्चा का सब्जेक्ट बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें ‘टाइगर 3’ और ‘किक 2’ में भी देखा जाने वाला है।