हिरण शिकार मामला : एक बार फिर सलमान खान को लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर

Akanksha
Published on:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का विवादों से काफी गहरा नाता है. एक बार फिर से वे हिरण शिकार मामला को लेकर चर्चा में हैं. इस केस को लेकर एक बार फिर सलमान को कोर्ट के चक्कर लगाने होंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, जज के आदेश के बाद सलमान खान को हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत में पेश होना होगा.

बता दें कि इस मामले को लेकर सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई. जहां अदालत में अभिनेता सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत उपस्थित थे, वहीं जज ने हुए सलमान खान को कोर्ट में 28 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया. बता दें कि यह मामला 22 साल पुराना है. कथित रूप से अभिनेता पर हिरण का शिकार करने का आरोप है.