अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ इश्क फरमा रहें Salman Khan, लोग बोले उम्र का कुछ तो लिहाज रखों

Simran Vaidya
Published on:

आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के चुलबुल पांडेय उर्फ दबंग खान सलमान हमेशा सुर्खियों में छाएं रहते हैं। आए दिन उन्हें न चाहते हुए भी कंट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ता हैं। अब इसे साजिश कहें या फिर प्लान लेकिन बॉलीवुड के सुल्तान का नाम हमेशा उछाला जाता हैं। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो चलिए हम यहां आपको बताते हैं कि आखिर क्यों पब्लिक सलमान खान को नसीहत देते हुए नज़र आ रही हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर दबंग खान सलमान के पूजा हेगड़े को डेट करने की खबरें काफी तेज से धूम मचा रही हैं। वही दबंग खान सलमान के एक करीबी दोस्त ने इन अफवाहों को साफतौर पर गलत बताया है। दबंग खान के एक क्लोज फ्रेंड ने इस वायरल अफवाह को सुनकर कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा हंसी आ रही है। सलमान के फ्रेंड के मुताबिक, जो ऐसी बकवास न्यूज फैलाते हैं। उन्हें थोड़ी तो शर्म करना चाहिए। पूजा दबंग खान सलमान की बेटी की एज की हैं।

सलमान खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं.
(फोटो साभार-Instagram@hegdepooja@beingsalmankhan)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बीते कुछ दिनों से दबंग सलमान खान को लेकर एक ऐसी अफवाह काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिससे सुनने में आया है कि बॉलीवुड के दंबग खान के जीवन में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री हो गई है। भाईजान को फिर से प्यार हो गया है। वो भी किसी और से नहीं बल्कि अपनी ही को-स्टार पूजा हेगड़े से जी हां, आप एकदम सही सुन रहे हैं। दबंग खान सलमान और पूजा हेगड़े के डेटिंग की खबर आग की तरह पुरे बॉलीवुड में फैली हुई है।

Also Read – ससुराल में चलता है इन राशि की लड़कियों का राज, इनकी मर्जी से होता है सब काम

क्या वास्तव में पूजा को डेट कर रहे सलमान

Is Salman Khan really dating Pooja Hegde? | Hindi Movie News - Times of  India

 

हालंकि इस खबर में कितनी सच्चाई हैं। इससे पहले आप ये वायरल ट्वीट में किए गए सारे दावों को सही समझें, तो आपको बता देते हैं कि सलमान के एक क्लोज्ड फ्रेंड ने इन खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट तौर पर इसे बेबुनियाद ठहराया है। दबंग खान सलमान के क्लोज्ड फ्रेंड ने इस खबर को सरासर एक अफवाह ठहराया हैं। इस वायरल न्यूज को सुनते ही उन्हें हंसी आ गई। मीडिया सूत्रों ने इस पर सलमान के क्लोज्ड फ्रेंड का रिएक्शंस बताया हैं।

Rumours Of Salman Khan Dating 'Cirkus' Star, Pooja Hegde Take Twitter By  Storm

सलमान के फ्रेंड के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है- वो लोग जो ऐसी बकवास खबर फैलाते हैं। उन्हें कुछ तो शर्म करना चाहिए। वो लड़की (पूजा हेगड़े) सलमान की बेटी की एज की है। हालांकि उन्होंने आगे ये भी कहा कि सिर्फ इसलिए कि वो साथ में फिल्म कर रहे हैं कुछ मूर्खों को लगा कि ये मूवी के प्रचार लिए अच्छा होगा लेकिन ये अपने आप में बहुत शर्मनाक बात है। लोगों को इस प्रकार की बेतुकी अफवाहें उड़ाना बंद कर देना चाहिए। ऐसा करके किसी को कुछ भी प्राप्त नहीं होता हैं।

सलमान के क्लोज्ड फ्रेंड ने बताया सच

Salman Khan Is In Relationship With His Co-Star, Pooja Hegde, Fans  Hilariously React To The

जब सलमान के दोस्त से पूछा गया की आखिर क्यों सलमान खान इस अफवाह पर चुप्पी साधे बैठे हैं? तब उनके फ्रेंड ने कहा- सलमान खान इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं करते हैं। वो स्वयं से जुड़ी अफवाहों पर कभी भी प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, तो अब बात बिल्कुल सामने है कि सलमान खान और पूजा हेगड़े के डेटिंग की अफवाह में ज़रा भी हकीकत नहीं है।

सलमान खान और पूजा साथ में काम अवश्य कर रहे हैं। मगर उनके मध्य सिर्फ दोस्ती हैं और इससे से बढ़कर कोई भी रिश्ता इन दोनों के मध्य नहीं है। सलमान और पूजा की जोड़ी पहली बार फैंस को मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखेगी। फिल्म में सलमान की लेडीलव बनकर पूजा काफी खुश हैं। ये फिल्म नेक्स्ट ईयर ईद पर रिलीज होगी। इस मूवी में वेंकटेश, जगपति बाबू, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी भी अहम भूमिका निभाएंगे।

आखिरकार किसे डेट कर रहे दबंग खान

वैसे दबंग सलमान खान की लव लाइफ की बात करें तो, सलमान खान के मॉडल और सिंगर यूलिया वंतूर को डेट करने के काफी कयास लगाए जा रहें हैं। दोनों कई मर्तबा एक दूजे के साथ में नजर आते हैं। सलमान के परिवार के साथ भी यूलिया बेहतरीन बॉन्ड शेयर करती हैं। सलमान और यूलिया की शादी की ख़बरों का अनुमान भी लगाया जाता हैं। आज तक न ही सलमान और न ही यूलिया ने अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई है। खान परिवार के हर सेलिब्रेशन में यूलिया बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैआशा है कि सलमान खान कभी तो अपनी लव लाइफ का रहस्य अपने फैंस के सामने बयां करेंगे।