रंग बिरंगी लाइटों से सजा सलकनपुर वाली माता का दरबार, इस दिन से मनाया जाएगा तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव

Deepak Meena
Published on:

MP News: मध्यप्रदेश में महाकाल लोक की तरह बिजासन धाम सलकनपुर में भी देवी लोक का निर्माण किया जाना है, जिसको लेकर गांव-गांव चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा से लोगों को देवी लोक के बारे में जानकारी देने के साथ ही सहयोग भी मांगा जा रहा है। बता दें कि, सलकनपुर देवी धाम विश्व प्रसिद्ध है यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु माथा टेकने के लिए दरबार में पहुंचते हैं।

ऐसे में देवी धाम सलकनपुर में आने वाली 29 से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा, जिन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मंदिर प्रांगण को पूरी तरह से लाइटों से सजाया गया माना जा रहा है। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच सकते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की आस्था और संख्या को देखते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं।

इस आयोजन के दौरान ही देवी लोक को लेकर आधारशिला रखी जाएगी, जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में शिरकत करने वाले हैं। बता दें कि इस आयोजन को लेकर पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है, जिस तरह से नवरात्रि के समय पर माता का दरबार सजा हुआ रहता है बिल्कुल वैसा ही इस बार भी सजाया जा रहा है।

बता दें कि इस आयोजन को लेकर लोगों में भी काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है चुनरी यात्रा में भी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में देवी लोक बनने के बाद यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।