Indore News : साक्षी को चिंता से मुक्ति के साथ ही मिली जीवन की सुरक्षा

Share on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैंगलोर में ब्याही गयी साक्षी शर्मा को आज चिंता से मुक्ति के साथ ही जीवन की सुरक्षा भी मिल गई है। उसने आज इंदौर में कोरोना से बचाव का दूसरा डोज लगवाया है। साक्षी शर्मा का कहना था कि उसे चिंता हो रही थी कि उसे इंदौर में दूसरा डोज लग पायेगा की नहीं लेकिन आज लग गया और मैं चिंता से मुक्त हो गयी।

साक्षी शर्मा का मायका इंदौर में महालक्ष्मी नगर में है। वह राखी के अवसर पर अपने मायके इंदौर आयी थी। उसका बैंगलोर में ससुराल है। वह वहां एक कंपनी में ब्रांड मैनेजर के रूप में कार्यरत है। उसने अपने ससुराल बैंगलोर में कोरोना से बचाव के टीके का पहला डोज लगवाया था। वह रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने मायके इंदौर आयी इस दौरान उसके दूसरे डोज का समय भी आ गया। इस बीच उसे चिंता हो रही थी कि कहीं वह दूसरे डोज से वंचित तो नहीं रह जायेगी।

उसे जब पता चला की 25 और 26 अगस्त को इंदौर में टीकाकरण का महाअभियान है तो वह खुश हो गयी। वह आज टीकाकरण केन्द्र पर पहुंची और उसने कोरोना से बचाव के टीके का दूसरा डोज लगवाया। इतनी सहजता से मात्र 15 मिनट में टीका लग जायेगा उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था। टीका लगने के बाद आज वह चिंता से मुक्त है तथा कोरोना महामारी से मिली जीवन की सुरक्षा से खुश भी है। साक्षी ने बताया कि उसे डीजिटल सार्टिफिकेट भी तुरंत मिल गया। उसने इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह और प्रशासन को शानदार व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया।