अचानक बिगड़ी सायरा बानो की तबीयत, इस अस्पताल के ICU में किया भर्ती

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार दिलीप कुमार के आखिरी दम तक उनके साथ रहने वाली उनकी वाइफ सायरा बानो की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दिलीप साहब के इंतकाल के करीब दो महीने के बाद सायरा बानो की तबीयत अचानक खराब हो गई। पिछले 3 दिनों से वो हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती हैं।

बता दे, 3 दिन पहले ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद सायरा बानो की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ऐसे में उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि अभी एक्ट्रेस की तबीयत स्टेबल है लेकिन उनका बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा है। ऐसे में ऑक्सीजन लेवल लो ही रहता है जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसको देखते हुए डाक्टर्स सभी जरूरी टेस्ट कर रहे हैं। जिसके बाद ये पता लगाया जा सकेगा कि किस वजह से उन्हें परेशानी हो रही है।