बीजेपी में शामिल हुई सायरा बानो, कभी तीन तलाक पर खटखटाया था SC का दरवाजा

Share on:

देहरादून : मुस्लिम महिलाओं के समर्थन में तीन तलाक के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद करने वाली सायरा बानो ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. उत्तराखंड भाजपा के अध्‍यक्ष बंशीधर भगत की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस ख़ास अवसर पर बंशीधर भगत ने कहा कि, जिस प्रकार से सायरा ने दृढता के साथ तीन तलाक के ख़िलाफ़ आवाज उठाई है, ठीक उसी तरह वे बीजेपी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में भी सहयोग करेगी.बंशीधर भगत ने इस दौरान यह भी कहा कि, सायरा बानो के भारतीय जनता पार्टी में आने से विशेषकर मुस्लिम महिलाओं के बीच पार्टी की पहुंच मजबूत होगी.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सायरा बानो ने जोर-शोर से तीन तलाक को आपराधिक बनाने की मांग की थी. इसे लेकर सबसे पहले उन्होंने ही सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और इसके विरोध में याचिका दायर की थी. इसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने के कयास भी लगाए जाने लगे थे, हालांकि अब उन्होंने ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. वे भविष्य में पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ सकती है और इस पर विचार-विमर्श करने के लिए उन्होंने पार्टी को स्वतन्त्रता दे दी है.

https://twitter.com/BJP4UK/status/1314892059694653443?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1314892059694653443%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Findia%2Fup-uttarakhand%2Fsaira-banu-who-fights-against-triple-talaq-joins-bjp-may-contest-elections%2F763349