‘जहांगीर’ के बाद तीसरे बच्चे का नाम बाबर रखेंगे सैफ और करीना? जमकर हो रहे ट्रोल

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्ट कपल एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। वह दूसरी बार मम्मी-पापा बन गए हैं। इसी साल फरवरी में उन्होंने बेटे को जन्म दिया यानि उनके घर तैमूर अली खान के छोटे भाई का आगमन हुआ है। वहीं अब करीना के दूसरे बेटे के नाम को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। करीना और सैफ के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर बताया जा रहा है। हालांकि इस नाम का खुलासा खुद करीना और सैफ ने नहीं किया है। बल्कि करीना की किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में नाम का खुलासा हुआ है।

करीना कपूर खान

वहीं किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल की बात करें तो करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी का पूरा एक्सपीरियंस शेयर किया है। वहीं, इस किताब के आखिरी कुछ पन्नों में करीना ने दूसरे बेटे का जेह नाम लिखा है। लेकिन फिर एकदम आखिर में करीना ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किताब के आखिरी पन्ने में उनकी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी के बाद की फोटोज दिखाई गई हैं और उन फोटोज के कैप्शन में करीना ने दूसरे बेबी का नाम जहांगीर बताया है। बता दें करीना और सैफ ने अपने छोटे बेटे का नाम मुगल बादशाह जहांगीर पर रखा है। जेह का पूरा नाम जहांगीर अली खान है।

लेकिन इस नाम को लेकर यूजर्स करीना को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, यूजर्स को उनका ये नाम पसंद नहीं आया हैं। कुछ यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि उन्हें अपने बेटे का नाम औरंगजेब रखना चाहिए। ट्रोलर्स ने कहा, अगर दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है तो अब तीसरे बेटे का नाम औरंगजेब या बाबर रख लेना। आपको बता दें जब करीना के दूसरे बेटे का जन्म हुआ था तब भी औरंगजेब नाम से करीना को काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि करीना और सैफ को इससे फर्क नहीं पड़ता है।