फैंस को एक और सरप्राइज देने वाले है सैफ अली खान, ऐसे किया ऐलान

Ayushi
Published on:
Indore News in Hindi

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने एक बार फिर अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है। वैसे तो ये एक्टर किसी भी सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं रहते हैं। वह आए दिन अपनी लाइफ के स्पेशल मूमेंट्स सेलिब्रेट करते है। जैसा की आप सभी जानते है अभी कुछ समय पहले ही उनकी वाइफ की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी जिसको सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हुए। वहीं अब एक बार फिर ये कपल फैंस को नया सरप्राइज दिया है। दरअसल, सभी फैंस जानते है की सैफ अली को पढ़ने लिखने में काफी ज्यादा इंट्रेस्ट है।

वह अक्सर किताबें पढ़ते हुए देखा जाता है। अब उनका दूसरा सरप्राइज फैंस के लिए ये है कि वह अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखने जा रहे हैं। इसमें वह अपने परिवार, अपने करियर, अपनी सफलताएं-असफलताएं, किनसे वो प्रभावित हुए, किनसे प्रेरणा मिली, ये सारी बातें होंगी। बता दे, सैफ अली खान को छोटे नवाब भी कहा जाता है। क्योंकि उनके पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी थे। वह भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। वहीं सैफ की मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की एक स्थापित एक्ट्रेस रही हैं।

इसलिए उन्हें फिल्म और क्रिकेट दोनों का अनुभव है। जब उन्होंने फिल्म की दुनिया में कदम रखा तब उनका करियर शुरुआती दिनों में उस तरह से नहीं चला जैसे चलना चाहिए। बहुत समय तक वो सहायक भूमिकाओं में नजर आते रहे। उसके बाद लंबे समय बाद लगातार संघर्ष के बाद उन्होंने अपने लिए फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई। अब उनकी काफी ज्यादा फेन फॉलोविंग है। ख़बरों के मुताबिक, अपनी ऑटोबायोग्राफी के बारे में बताते हुए कहा कि बहुत सी चीजें बदलती जा रही हैं मुझे लगता है कि अगर इस वक्त मैंने उनको सहेजा नहीं तो शायद वह खो जाएंगे।

पीछे देखना वाकई बहुत खूबसूरत होता है, यादों को फिर से ताजा करना और उन्हें सहेज कर रखना उससे भी ज्यादा अच्छा। मैं कह सकता हूं कि शायद मैं थोड़ा सा स्वार्थी हो रहा हूं लेकिन वाकई यह बहुत खूबसूरत है। मैं किताबों को बहुत पसंद करता हूं शायद इसीलिए मैं यह कदम उठाने जा रहा हूं। वहीं अभी तक उनके किताब का नाम तय नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि सैफ अली खान से अपने ही अंदाज में लिखेंगे और जल्द ही अपने अंदाज में इसके बारे में जानकारी देंगे। ये किताब अगले साल रिलीज होगी।