इंदौर : पारंपरिक गेर की गैर हाजिरी में सांई भक्तों ने खातीपुरा सांई मंदिर से सांई बाबा को गुलाल लगाकर प्रभातफेरी निकाली। अलसुबह 4 बजे बाबा का अभिषेक-पूजन भी किया गया। इसके पश्चात सांई मंदिर से आरती व शंखनाद की ध्वनि से प्रारंभ हुई प्रभातफेरी को खातीपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में निकाला गया।
खातीपुरा क्षेत्र से निकली प्रभातफेरी जैसे ही राजबाड़ा पहुंची तो राजबाड़ा पर उपस्थित युवा व महिलाओं ने भी प्रभातफेरी में शामिल होकर नृत्य की प्रस्तुति दी। पारंपरिक गेर की गैर हाजिरी में भी सांई भक्तों ने सांई प्रभातफेरी को गैर जैसे माहौल में रंग दिया था।
श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति एवं प्रभातफेरी आयोजक भोलासिंह ठाकुर, सूरज ठाकुर एवं अक्षय ठाकुर ने बताया कि सांई बाबा की प्रभातफेरी रंगपंचमी के दिन खातीपुरा क्षेत्र से निकाली गई। बाबा की प्रभातफेरी जिस स्थान से भी निकली वहां की मातृशक्तियों ने पालकी में विराजित सांई बाबा की आरती कर पूरे क्षेत्र को सांई के जयकारों से गूंजायमान कर दिया। खातीपुरा सांई मंदिर से निकली प्रभातफेरी जिस-जिस स्थान पर पहुंची वहां के भक्तों द्वारा बाबा की अगवानी में अपने घरों के बाहर रंगोली, दीप व विद्युत सज्जा कर बाबा की आरती की। प्रभातफेरी में भजन गायक लक्ष्मीनारायण कुमावत, भवानी ठाकुर, भागवत चौहान, निशा बियानी, हेमलता पटेल, रोमी कलम सांई की पहले दिन से बाबा के भजनों की प्रस्तुति देकर सभी भक्तों को थिरकाए हुए हैं। खातीपुरा स्थित सांई प्रभातफेरी में भूपेंद्र चौपड़ा, रजनीकांत जोशी, कैलाश गुप्ता, अजय बियाणी, सुनील गुप्ता, संजय दुबे, रजनीकांत जोशी, घनश्याम यादव, दौलत मोटवानी, हरिश चौपड़ा, मनीष जिंदल, अनिल पिपले, राजू वर्मा (ठेकेदार), दिनेश शुक्ला, मनीष मालवीय, श्याम आनंदतकर, संतोष नरवरिया, शेलू ठाकुर, अशोक सोलंकी, दिनेश शुक्ला (गुरू) सहित हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे।
अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि रविवार 31 मार्च को सुबह 5.30 बजे बाबा की प्रभातफेरी स्कीम नं. 54 के क्षेत्र से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक चेतन शर्मा हैं। प्रभातफेरी में सांई भक्त 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर निकलने वाली सांई बाबा की भव्य शोभायात्रा का निमंत्रण देंगे।