केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सांई बाबा महोत्सव आयोजित

Share on:

24 दिन 24 स्थानों से निकलेगी बाबा की प्रभातफेरी, मनुहार यात्रा के साथ ही रामनवमी पर निकालेंगे बड़ा गणपति से बाबा पालकी यात्रा

24 दिवसीय सांई बाबा महोत्सव की प्रभातफेरी का शुभारंभ दो स्थानों से होगा, जिसमें छावनी और रामबाग से निकलेगी प्रभातफेरी

इन्दौर 20 मार्च। श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सांई बाबा महोत्सव 24 मार्च से 17 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत पूरे शहर में 24 दिनों तक 24 स्थानों से बाबा की प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सुबह 5.30 से 7.30 तक निकलने वाली प्रभातफेरी में सभी सांई रामनवमी पर निकलने वाली भव्य सांई पालकी यात्रा का निमंत्रण शहरवासियों को देंगे। श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि 24 दिन 24 स्थानों से निकलने वाली प्रभातफेरी की शुरूआत इस वर्ष एक दिन, एक समय पर दो अलग-अलग स्थानों से प्रभातफेरी निकाल की जाएगी। होलिका दहन से प्रारंभ होने वाली 24 दिवसीय प्रभातफेरी छावनी और रामबाग से प्रात: 5.30 बजे निकाली जाएगी। पारसी मोहल्ला छावनी आयोजक भुरू यादव हैं तो वहीं रामबाग जती कालोनी आयोजक श्री सांई समितिच रामबाग है। एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों से निकलने वाली इस प्रभातफेरी के लिए सांई भक्तों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। दोनों ही प्रभातफेरी में सांई भक्त क्षेत्रवासियों के साथ ही नगर की जनता को सामाजिक सरोकार के संदेश देंगे।

24 मार्च से 17 अप्रैल तक आयोजित होगी प्रभातफेरी

मुख्य आयोजक गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि समिति द्वारा 30 वर्षों से निरंतर मां अहिल्या की नगरी में प्रभातफेरी निकालने का क्रम जारी है। 24 मार्च से 15 अप्रैल तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। वहीं 16 को मनुहार यात्रा एवं 17 अप्रैल को शाम 5 बजे बड़ागणपति मंदिर से बाबा की पालकी व शोभायात्रा लाव-लश्कर के साथ निकालकर इस सांई बाबा महोत्सव का समापन किया जाएगा।

सांई भक्तों को सौंपी जवाबदारियां

गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि सांई बाबा महोत्सव की रूपरेखा तैयार करने हेतु छत्रीबाग स्थित एक आश्रम पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रभातफेरी की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही सभी भक्तों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक के दौरान संस्थापक हरि अग्रवाल, मोहन सेंगर, विनीता पाठक, प्रदीप यादव, किशोर दोरकर, समीर जोशी, रवि वर्मा, आलोक खादीवाला, जगमोहन वर्मा, लतिका चंद्रातरे, वासुदेव चावला, चंदू कुंजीर सहित सैकड़ों सांई भक्त उपस्थित थे।