शिक्षाविद तिवारी की याद में हुआ साहित्य सम्मान समारोह

Ayushi
Published on:

इंदौर । कोरोना काल में बस थोड़ा-सा स्वरूप ही तो बदला….तकनीक का सहारा लिया और वर्चुअल माध्यम बना….वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस.एन. तिवारी की स्मृति में हमेशा की तरह गरिमामय और भावों से भीगा साहित्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में ग्यारह रचनाकारों को सम्मानित किया गया।

साहित्य और हाइकु भूषण आदरणीय डाॅ मिथिलेश दीक्षित दीदी (लखनऊ) की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदगी और मार्गदर्शन ने हमारे हौसले को आसमान-सी ऊंचाई दी। वरिष्ठ लेखिका प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था विचार प्रवाह साहित्य मंच, इंदौर की अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती सुषमा दुबे जी का अध्यक्षीय उद्बोधन कोरोना काल में हमारे लिये बहुत प्रेरणादायी रहा। जानी-मानी लेखिका श्रीमती अनघा जोगलेकर जी की बतौर विशेष अतिथि समारोह में मौजूदगी और सारगर्भित संक्षिप्त भाषण ने हमको प्रभावित किया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक आदरणीय भैया श्री गीत दीक्षित जी ने बहुत अच्छी सीख दी। वरिष्ठ लेखिका आदरणीय श्रीमती अंजू श्रीवास्तव निगम दीदी से शुभकामनाएं मिलीं। सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापिका आदरणीय मां श्रीमती आत्मा तिवारी जी की मौजूदगी और आशीर्वचनों ने भाव विभोर किया।

मां वीणावादिनी की वंदना से समारोह का श्री गणेश हुआ। डाॅ. पूजा मिश्रा जी ने सुमधुर स्वर में वंदना प्रस्तुत की।आदरणीय भैया देवेंद्र सिंह सिसौदिया जी ने बताया कि सम्मान के लिए रचनाकारों का चयन हमने कैसे किया। श्रीमती रश्मि चौधरी ने सूत्रधार के नाते समारोह को बड़ी खूबसूरती से एक सूत्र में पिरोया। डाॅ. दीपा मनीष व्यास जी ने अपनी मिठास भरी बोली में सबका आभार माना। सम्मानित रचनाकार श्रीमती माया बदेका, उज्जैन (मप्र), श्री संतोष मोहंती, इंदौर (मप्र), श्रीमती इंदु पाराशर, इंदौर (मप्र), श्रीमती वीना सिंह लखनऊ (उप्र), श्रीमती मंजुला भूतड़ा, इंदौर (मप्र), श्री राममूरत राही, इंदौर (मप्र), डाॅ. दीपेंद्र शर्मा, धार (मप्र), श्री कारुलाल जमड़ा, जावरा (मप्र), श्रीमती अंजलि गुप्ता सिफर, अंबाला (हरियाणा), श्रीमती निधि जैन, इंदौर (मप्र) और श्री आशीष दलाल, वडोदरा (गुजरात) सहित साहित्य जगत की अनेक जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। रविवार 3 जनवरी 2021 की शाम हमारे लिए ऐतिहासिक हो गई।