इंदौर में केंद्र सरकार की साहित्य अकादमी ने सिंधी अदबी संगत के सहयोग से गत दिवस सिंधी साहित्य मंच कार्यक्रम का आयोजन कंधकोट भवन,सिंधु नगर पलसीकर कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी, संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के परामर्श मंडल की वरिष्ठ सदस्य रश्मि रमानी ने की। अकादमी के सदस्य अशोक मनवाणी ,भोपाल ने स्वागत उद्बोधन ने बताया कि साहित्य अकादमी भारतीय भाषाओं के उन्नयन और संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। इस कड़ी में यह इंदौर में प्रथम आयोजन है जो अकादमी के सहयोग से इस वर्ष हो रहा है। भविष्य में विशेष साहित्यिक आयोजन का भी प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर चुन्नीलाल वाधवानी ने सिंधी अदबी संगत की ओर से रचनाकारों का स्वागत किया। जिन रचनाकारों ने काव्य एवं कहानी पाठ किया उनमें विनिता मोटलानी, किरण पर्यानी रश्मि रमानी,चंद्रभान, एच पी चिमनानी आदि शामिल हैं। कविताओं के विषय और राष्ट्र विभाजन से उपजी पीड़ा पर्यावरण और देश भक्ति के थे। रश्मि रमानी ने मोहन जो दड़ो और विनीता मोटलानी ने “अमरूद का वृक्ष” शीर्षक की कविताएं सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान पर केंद्रित कविता भी पढ़ी गई। कार्यक्रम में ईश्वर झामनानी , नमोश तलरेजा, राम मोटवानी चंद्रभान चांदवानी और अनेक साहित्य एवं कला प्रेमी उपस्थित थे। कंधकोट सिंधी पंचायत ट्रस्ट की ओर से नानक दावानी ने अतिथियों का स्वागत किया।