महाकाल मंदिर में साध्वी ऋतंभरा का श्रद्धा भाव, गर्भगृह में किया पूजन अर्चन

Abhishek singh
Published on:

आज उज्जैन में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी मालवा प्रांत का शक्ति संगम आयोजित किया गया, जिसमें भाग लेने के लिए साध्वी ऋतंभरा धार्मिक नगरी पहुंचीं। यहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का पूजन, अर्चन और अभिषेक किया, साथ ही उन्होंने विश्व शांति की कामना की।

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक, मूलचंद जूनवाल ने जानकारी दी कि साध्वी ऋतंभरा ने मंदिर के गर्भगृह में पुजारी प्रशांत गुरु की अगुवाई में विधिपूर्वक पूजन-अर्चन किया। पूजन के बाद, साध्वी ने बाबा महाकाल को तीनों लोकों के कष्ट दूर करने वाला बताते हुए कहा, “भोले बाबा बहुत प्रिय हैं। उनके दर्शन से मैं धन्य हो गई।”

साध्वी ऋतंभरा ने उज्जैन में मातृशक्तियों के उत्साह की सराहना की

साध्वी ऋतंभरा ने शक्ति संगम में मातृशक्तियों के जोश और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि उज्जैन की गलियां और सड़कों पर गूंजते जय श्री राम और जय महाकाल के नारों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मातृशक्तियां समाज की प्रेरणा स्रोत हैं, और उनके सामूहिक उत्साह में हमें देश के उज्जवल भविष्य का आभास हो रहा है।

राम मंदिर आंदोलन की अग्रणी नेता साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा एक सम्मानित आध्यात्मिक नेता हैं, जिन्होंने कई सामाजिक और मानवतावादी पहल को प्रेरित किया है। ‘‘वात्सल्य ग्राम’ की संकल्पना उनकी अनुपम देन है। साध्वी जी अयोध्या राम मंदिर आंदोलन का अभिन्न हिस्सा रही हैं, और उनकी भूमिका को इतिहास में हमेशा महत्वपूर्ण माना जाएगा।