बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बंगले का पूरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गया है। बताया जा रहा है कि साध्वी ने ट्वीट कर सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही उन्होंने स्टाफ से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मेरे भोपाल आवास 74 बंगले पर सभी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कुछ लोग हॉस्पिटल में हैं और कुछ आवास पर ही क्वारंटीन हैं। मुझे आप सबकी चिंता है।
मैं आपके लिए सदैव सेवा में तत्पर हूं। अनावश्यक घर से ना निकलें स्वस्थ रहें अपने, अपनों के लिए। मास्क लगाएं वेक्सीन लगवाएं सुरक्षित रहें। आगे उन्होंने बताया कि मेरे भोपाल आवास 74 बंगले पर सभी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं कुछ लोग हॉस्पिटल में है और कुछ आवास पर हीQuarantine हैं। मुझे आप सबकी चिंता है। मैं आपके लिए सदैव सेवा में तत्पर हूं।
मेरे भोपाल आवास 74 बंगले पर सभी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं कुछ लोग हॉस्पिटल में है और कुछ आवास पर हीQuarantine हैं।मुझे आप सबकी चिंता है। मैं आपके लिए सदैव सेवा में तत्पर हूं। अनावश्यक घर से ना निकलें स्वस्थ रहें अपने, अपनों के लिए। मास्क लगाएं वेक्सीन लगवाएं सुरक्षित रहें।
— Sadhvi Pragya Singh Thakur (@sadhvipragyag) May 1, 2021
अनावश्यक घर से ना निकलें स्वस्थ रहें अपने, अपनों के लिए। मास्क लगाएं वेक्सीन लगवाएं सुरक्षित रहें। जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश में राहत भरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश 13वें से 14वें स्थान पर खिसक गया है। एक्टिव प्रकरणों की संख्या घटकर 90796 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 12400 नए मरीज आए हैं जबकि 13 हजार 584 मरीज स्वस्थ हुए।