बीते 30 मार्च को राजस्थान का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। राजस्थान की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए ‘मैं भारत हूँ फाउंडेशन’ द्वारा 30 और 31 मार्च 2024 को बॉलीवुड पार्क, फिल्म सिटी, गोकुल धाम, गोरेगाँव पूर्व, मुंबई में राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस ख़ास अवसर पर भारत भर से आमंत्रित विभिन्न प्रतिभाओं को राजस्थान गौरव कोहिनूर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शहर का गौरव बढाते हुए इंदौर की जैन रत्न साधना मादावत को अपने अथक प्रयासों और बेहतरीन कार्यों के लिए राजस्थान गौरव कोहिनूर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक माध्यम से देश की प्राचीन संस्कृति की पुनर्स्थापना का मानस लिए राजस्थान कोहिनूर सम्मान से सम्मानित होने पर श्रीमती मादावत ने कहा, “राजस्थान की बेटी होने के नाते राजस्थान दिवस पर यह विशेष सम्मान मेरे लिए बहुत ही गौरव और प्रेरणा का विषय है। मैंने हमेशा ही महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का संकल्प लिया और आज के युवाओं और बाल पीढ़ी को देश की संस्कृति से सांस्कृतिक माध्यम से परिचित करवाना मेरा लक्ष्य है खुद भी इसी राह पर अग्रसर हूँ। ऐसे सम्मान हमेशा ही मेरे संकल्प को मजबूत करते हैं। मैं इस सम्मान का श्रेय अपने परिवार और टीम को देना चाहती हूँ। जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
समारोह में राजस्थान की इन प्रतिभाओं में बनारस, दिल्ली, नागपुर, मुम्बई ,समेत भारत भर से और नेपाल से कई प्रसिद्ध हस्तियाँ शामिल थीं। इस अवसर पर राजस्थानी लोक गायक-गायिकाओं रेखा राव, हिमांशु और अर्चना जी ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुंबई के प्रसिद्ध गायक रवि जैन जी ने भी अपनी गायकी से दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा, स्वयं दिलीप सेन जी उपस्थिति में उनके द्वारा रचित “मैं भारत हूं” गीत पर फिल्म दुनिया के प्रसिद्ध कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। राजस्थान की शौर्य गाथाओं पर आधारित नाट्य प्रस्तुति भी दर्शकों को बहुत पसंद आई।
कार्यक्रम में ड्राइंग प्रतियोगिता, गणेश वंदना, स्वागत गीत, मिस मुमल, ढोला मरवण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर देश को गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज़ की , अपनों राजस्थान समारोह के सूत्रधार श्री विजय जी जैन मैं भारत हूँ फाउंडेशन के संस्थापक, शोभा जी सदानी, निशा जी लड्ढा, अरुण जी मूंदड़ा (अंतर्राष्ट्रीय संयोजक), रवि जैन, प्रदीप जी ,सन्नी मंडावरा , अनुपमा जी दाधिच,विमला जी समदानी ,विजया जी और सुनीता जी थे। कार्यक्रम का संचालन निशा जी लड्ढा ने किया दर्शकों ने राजस्थानी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।