कुनो नेशनल पार्क से एक और दुखद खबर सामने आ रही है। दक्षिण से आये 12 चीतों में से एक की रविवार शाम मौत हो गई अफ्रीका से आये चीते उदय की मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बिलकुल स्वस्थ था, लेकिन रविवार सुबह सुस्त मिला। उसका इलाज शुरू किया गया, शाम चार बजे उसकी मौत हो गई।
वन संरक्षक जेएस चौहान ने बताया कि चीते की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम किया जाएगा। हालांकि इससे पहले नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे। 29 मार्च को आशा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया।जिसके बाद चीतों का कुनबा बढ़कर 23 हो गया था। अब उदय की मौत के बाद चीतों की संख्या घटकर 22 बची है।
Also Read : आईपीएल 2023 में मैच के दौरान विराट के इस एक्शन से अनुष्का हो गई शर्म से लाल, देखें ये वायरल वीडियो
बता दें, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन के अवसर ओर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा था। इसके बाद 18 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में साउथ अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए थे।