अब मंदिर में विराजेंगे ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन ! भाजपा सांसद तिवारी सालों पहले लगवा चुके हैं मूर्ति

Share on:

पटना। बिहार के कैमूर पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा सपना है कि मेरे अपने गांव अतरवलिया में एक स्टेडियम बने। बता दें कि जब भारत ने 2003 में वर्ल्ड कप जीता था, उस समय मनोज तिवारी ने सचिन तेंदुलकर की अपने गांव स्थित घर के पास मूर्ति लगवाई थी और वहां मंदिर बनाने की बात कही थी।

साथ ही उन्होंने अपने गांव में एक बहुत बड़ा स्टेडियम बनाने का सपना भी दिखाया था, जिससे कि गांव मन नेशनल मैच खेला जा सके और गांव के युवाओं का प्रतिभा निखर सके। ऐसे में कैमूर पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, स्टेडियम के लिए जमीन के चक्कर में पड़ा हूँ, लेकिन जमीम मिल नहीं रही है। हमारे यहां किसान अपने जमीनों से बहुत प्रेम करते हैं और मैं किसी को जबरदस्ती नहीं करना चाहता हूँ।

उन्होंने आगे कहा कि, वो जुगाड़ लगाने में लगे हैं कि कैसे 50 बीघा जमीन एक जगह हो जाए, जिससे कि स्टेडियम बन सके। बीजेपी सांसद की माने तो लगभग 30 बीघा जमीन वो एक साथ कर चुके हैं। बची हुई जमीन के लिए किसानों से बात चल रही है। मनोज तिवारी ने कहा कि, ” अगर जमीन हमें खरीदने पर नहीं मिली, तो मैं अपनी जमीन देकर स्टेडियम के लिए एक जगह जमीन एकत्रित करूंगा। यह मेरा शपथ है कि अगले एक साल के अंदर सपना हकीकत में बदलेगा। यह मेरा व्रत है, मां मुंडेश्वरी-मां विंध्यवासिनी मेरा सपना जरूर पूरा करेंगी।”