कश्मीर की सड़कों पर ‘सचिन तेंदुलकर’ ने थामा बल्ला, खूबसूरत वादियों में लगाए शॉट, देखें VIDEO

ravigoswami
Published on:

इन दिनों कश्मीर में जन्नत सा नजारा है. सैलानी खूबसूरत वादियों को देखने के लिए पहुंच रहे है। इस बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बर्फबारी का लुत्फ लेने श्रीनगर पहुंच गए है . सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कश्मीर की खूबसूरत वादियों का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वही सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहें है. साथ उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वर्ग पर अपने मन की बात कही है. मास्टर ब्लास्टर ने लिखा, ‘अगर धरती पर स्वर्ग के करीब कोई चीज है, तो वह कश्मीर है.’

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सचिन का यह वीडियो साझा किया है, जिसमें वह गुलमर्ग की एक सड़क पर पर युवाओं के साथ बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. लॉन्ग बूटए ट्राउजर और जैकेट पहने सचिन यहां सड़क किनारे रखे एक कार्टून को स्टंप मानकर अपने शॉट्स खेलते दिख रहे हैं. इस दौरान कुछ नौजवान उनके पीछे खड़े दिख रहे हैं, जो इस महान बल्लेबाज को अपने बीच देखकर उत्साहित हैं और उनके वीडियो शूट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

इससे पहले तेंदुलकर ने अपने प्लेन से ही यहां की खूबसूरत झलकियां दिखाई थी । उन्होंने पहाड़ों पर जमी बर्फ के दर्शन कराते हुए कहा क्या कोई अंदाजा है- हम कहां हैं३ फिर उन्होंने खुद ही कश्मीर का नाम लिया और कहा कि यहां जरूर घूमिए. इस मौके पर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी सचिन को खास सलाह दी उन्होंने सचिन के इस वीडियो पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘पाजी.. यहां वाजवान खाना मत भूलना.’