आलाकमान की चेतावनी के बावजूद अनशन पर बैठे सचिन पायलट, अपनी ही सरकार के खिलाफ आर-पार के मूड में पायलट

Share on:

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं। पायलट ने मंगलवार को जयपुर के शहीद स्मारक में अपना एक दिन का अनशन शुरू कर दिया है। शहीद स्मारक पर पहुंचने से पहले पायलट ने यहां 22 गोदाम सर्कल के समीप समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सचिन पायलट वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध आज मौन व्रत रखेंगे। कांग्रेस का कहना है कि सचिन पायलट का अनशन पार्टी विरोधी और हितों के ख़िलाफ़ है। सचिन पायलट ने अपना अनशन शुरू कर दिया है । इस दौरान तमाम कार्यकर्ता उनके साथ मंच पर मौजूद हुए हैं। वहीं, पूरा पंडाल भीड़ से भरा हुआ है।

Also Read – सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, ‘रॉकी भाई’ ने खुलेआम कहा- 30 तारीख को मारूंगा

कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि करार दिए जाने के बावजूद सचिन पायलट ने अनशन शुरू कर दिया है। सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और कांग्रेस की सरकार बनने पर जांच कराने की बात कही थी। एक तरफ जहां सचिन पायलट ने अनशन शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान को लेकर अहम योजनाओं का ऐलान करते दिखाई दिए। पायलट ने वसुंधरा राजे पर करप्शन और कुशासन का आरोप लगाते हुए गहलोत के पुराने वीडियो चलाकर पूछा है कि इन मामलों की जांच क्यों नहीं की गई।