Sabyasachi Mangalsutra Ad: गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता की पत्नी ने जताई सहमति

Akanksha
Published on:
narottam mishra

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (congress leader) और विधायक लक्ष्मण सिंह (lakshman singh) की धर्मपत्नी रुबीना शर्मा सिंह ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam Mishra) की एक कठोर कार्यवाही का समर्थन किया है। गौरतलब है कि, बीते दिन यानी रविवार को मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Famous fashion designer Sabyasachi Mukherjee) के मंगलसूत्र विज्ञापन पर गृहमंत्री नरोत्तम ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। हालांकि अब सब्यसाची मुखर्जी ने इस विज्ञापन को हटा दिया है।

वहीं, अब दिग्विजय सिंह के छोटे भाई, पूर्व सांसद और वर्तमान में कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना शर्मा सिह ने सोशल मीडिया के जरिए गृहमंत्री के इस कदम पर सहमति जताई है। आपको बता दें कि, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी के इस मंगलसूत्र के विज्ञापन को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी। साथ ही मुखर्जी को 24 घंटे के भीतर यह विज्ञापन वापस लेने की चेतावनी दी थी अन्यथा परिणाम के लिए तैयार रहने को कहा था।

हालांकि, इसके कुछ घंटे बाद ही सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) ने इस विज्ञापन इंस्टाग्राम से हटा दिया। इसके साथ ही धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने के लिए खेद भी जताया। वहीं लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना शर्मा सिंह ने स्वागत करते हुए ट्वीट लिखा कि, “मैं इस मामले पर नरोत्तम मिश्रा से 100% सहमत हूं। विज्ञापन अश्लील और आपत्तिजनक है। अपमान भी।”

https://twitter.com/SharmaSinghR/status/1455139674712727552?s=20