सबकी ताई बोली इंदौर ने मुझे आठ बार सम्मान दिया, अब जरूरत नहीं

Share on:

इंदौर : कल इंदौर में कुछ आयोजनों में केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए। इसमें सुमित्रा महाजन ताई पर लिखी किताब का विमोचन समारोह भी शामिल रहा। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी बात बेबाकी से कही और चुटकियां भी ली। साथ ही ताई को लेकर कहा कि किसी को लाभ भी नहीं पहुंचाया और सिद्धांतों की राजनीति करती रहीं।

जानकारी के मुताबिक, कल इस आयोजन में लाभ मण्डपम् पूरा लबालब भरा हुआ था। वहीं कुछ लोगों ने बाहर से ही इस आयोजन को स्क्रीन पर देखा। लेकिन स्वागत-सत्कार इतना लम्बा किया की लोग बोर होने लगे। इस कार्यक्रम में सुमित्रा महाजन ताई पर लिखी किताब का विमोचन समारोह हुआ जिसमें ताई ने अपनी पुस्तक को लेकर कई बातें बताई और अपनी किताब के कैरेक्टर के बारे में बताया कि किस तरह से वो अपना काम करती है।

Must read : पत्रकारों ने भेजी PM Modi को ये शिकायत, मुख्यमंत्री से कि सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग

आगे ताई ने मंत्रियों और उनकी पत्नी के बारे में भी बात की और कहा कि बड़े बड़े मंत्रियों को तो सब जानते हैं। लेकिन उनकी पत्नियां भी अपने आप में कुछ होती हैं, वह हमेशा उनके पीछे ताकत से खड़ी रहती हैं। इस दौरान पार्लियामेंट की महिलाओं के लिए बनाए गए कमल सखी मंच के बारे में भी बताया।

ताई ने कहा कि हम से जुड़े सभी महिलाओं में हर कोई कुछ ना कुछ था। कोई डॉक्टर है किसी का कुछ और पेशा है। इस दौरान अपने सम्मान की बात पर ताई यह कहती नजर आई कि इंदौर में मुझे 8 बार सम्मान दिया अब मुझे इसकी जरूरत नहीं है।