नई दिल्ली: अयोध्या पर फैसला सुनाने के बाद सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर बड़ा फैसला सुनाने वाला है. दरअसल, आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला विवाद और राफेल विमान सौदे को लेकर अपना फैसला सुनाएगा. जानकारी के मुताबिक, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने सबरीमाला पर फैसला सुना दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मामले को बड़ी बेंच को सौंपा दिया है. जिसके बाद अब यह फैसला बड़ी बेंच के हाथों में होगा. सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनते हुए कहा कि इस केस का असर सिर्फ इस मंदिर नहीं बल्कि मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश, अग्यारी में पारसी महिलाओं के प्रवेश पर भी पड़ेगा. फ़िलहाल कोर्ट ने कहा है कि 28 सितंबर का फैसला अभी जारी रहेगा.
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट आज ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अवमानना के मामले को लेकर फैसला सुनाने वाला है. आपकी जानकारी केलिए बता दें कि 17 नवंबर को CJI रिटायर हो रहे हैं, उससे पहले वह बड़े मामलों पर फैसला सुना रहे हैं.