‘लॉरेंस बिश्नोई’ के करीबी की निर्मम हत्या, ‘बंबीहा गैंग’ ने ली जिम्मेदारी, कहा-जल्द सबका होगा हिसाब..

Suruchi
Published on:

कुछ समय पहले कनाडा में सुक्खा दुनुके की हत्या के बाद गैंगवार शुरू हो गया है। बदमाम गैंग बंबीहा ने लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर राजन की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक राजन लॉरेंस गैंग का खास शूटर बताया जाता है। इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं हत्या के बाद आग के हवाले कर दिया है ।

बता दें राजन कुरुक्षेत्र का रहने वाला था और लॉरेंस बिश्नोई का खास शूटर माना जाता था। कहा जा रहा है कि आतंकी गैंगस्टर अर्श डल्ला के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हरियाणा पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वही हत्या के बाद बंबीहा गैंग ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी को चौलेंज करते हुए पोस्ट में लिखा है।

बंबीहा गैंग ने अपने पोस्ट में लिखा है कि सिद्धू मूसेवाला को बिना कसूर के मारा। कनाडा में सुक्खा दुनुके को भरोसे में लेकर उसकी हत्या करवाई। हमने सुक्खा के मर्डर का बदला ले लिया। जल्द सबका हिसाब होगा। बताते चलें कि हाल ही में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी पकड़े गए थे। पुलिस की जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि दोनों अपराधी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हैं।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया था, इस दौरान दोनों तरफ से करीब 17 राउंड फायरिंग हुई। इससे दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. दोनों के खिलाफ 10 मामले पहले से ही दर्ज हैं। ये दोनों लोगों को मारने के लिए सुपारी भी लेते कि पकड़ा गया बदमाश नितिन जालंधर का और अश्वनी गांव बुलोवाल का रहने वाला है।