Russia-Ukraine war Big Update: Ukraine के कब्जे में Russia के दो सैनिक, देखें तबाही का Video

Piru lal kumbhkaar
Published on:

Russia-Ukraine war : Russia-Ukraine के बीच खतरनाक युद्ध चल रहा हैं। रूस की सेना यूक्रेन में तबाही मचा रही हैं। वहां धमाकों पर धमाके किये जा रहे हैं। इसके कई वीडियो(video of devastation) भी मौजूद हैं।

इसी बीच यूक्रेन की सेना ने कथित तौर पर दावा किया हैं कि उसके कब्जें में रूस के दो सैनिक(Two Russian soldiers in possession of Ukraine) हैं। उन्होंने ये दावा एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से किया हैं। दावा किया गया हैं कि दोनों रूसी सैनिकों के पास से बंदूक, चाकू, मैगजीन आदि भी मिले हैं। फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उपरोक्त जानकारी साझा की गई हैं।

must read: आखिर क्यों हो रही है Russia-Ukraine के बीच तनातनी, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं रूस की ओर से हमला किए जाने के बाद यूक्रेन ने विश्‍व के दूसरे देशों से मदद और समर्थन की अपील भी की है। इसी कड़ी में भारत में मौजूद यूक्रेन के राजदूत ने कहा, ‘हम भारत से समर्थन देने का आग्रह करते हैं। मोदी जी दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सम्‍मानित नेता हैं। और आपके रूस के साथ विशेष सामरिक रिश्‍ते हैं।’

यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि मोदीजी यदि पुतिन से बात करते हैं तो हमें उम्‍मीद है कि वे जवाब देंगे। हम इस मामले में भारत की ओर से मजबूत आवाज की उम्‍मीद लगाए हुए हैं।’ यूक्रेन के राजदूत ने कहा, ‘हालात जल्‍द ही नियंत्रण के बाहर हो सकते हैं।

राजदूत ने कहा कि हमें पूरे विश्‍व के समर्थन की जरूरत है। यह न केवल हमारे बल्कि आपको अपने लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। हम भारत का दखल (मामले में) चाहते हैं।  रूस के साथ अपने रिश्‍तों के मद्देनजर भारत को इस मामले में और सक्रिय रूप से संलग्‍न होना चाहिए।