Belarus में साढ़े 3 घंटे चली Russia Ukraine Meeting अब हुई खत्म, Ukraine ने रखी ये मांग

Piru lal kumbhkaar
Published on:
Russia Ukraine Meeting

Russia Ukraine Meeting: बेलारूस की सीमा पर हुई Russia Ukraine Meeting अब खत्म हो गई हैं। ये मीटिंग करीब साढ़े 3 घंटे चली इस मीटिंग में यूक्रेन के प्रतिनिधि मंडल ने की रूस के समक्ष एक शर्त राखी हैं। यूक्रेन का कहना हैं कि रूस अपनी सारी सेना यूक्रेन से वापस बुला ले।

हालांकि ये शर्त रूस ने स्वीकार की हैं या नहीं! अभी इसकी जानकारी नहीं हैं। जबकि मीटिंग शुरू होने से पहले ही यूक्रेन ने अपना टारगेट बताते हुए कहा था कि हम चाहते हैं रूस अपनी सारी सेना क्रीमिया और डोनबास के साथ साथ पुरे यूक्रेन से हटा ले और युद्धविराम की घोषणा कर दे।

must read: Ukraine Russia War: जब फोन पर वाजपेयी ने क्लिंटन से कहा- पाकिस्तान कल का सूरज नहीं देख पायेगा!

यूक्रेन और रूस के बीच आज पांचवें दिन भी युद्ध जारी हैं। दोनों देश एक दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं हाल ही में यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने रूस के 4300 सैनिकों को मार गिराया हैं वहीं खबर हैं कि रूसी हमलों में यूक्रेन को भी भारी जान माल का नुकसान हुआ हैं ताजा जानकारी के अनुसार यूक्रेन के 14 बच्चों सहित 352 नागरिकों की जान अब तक जा चुकी हैं।