पटना: बिहार की राजधानी पटना में हुए इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या को आज 3 दिन पूरे हो चुके है। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी पुलिस के गिरफ्त से कोसों दूर है। जब इस हत्याकांड के सिलसिले में सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछे गए तो वो भड़क उठे और उल्टा पत्रकारों से सवाल करने लगे कि आपको पता है तो बता दीजिए।
नितीश कुमार ने आगे कहा कि हर हत्या के पीछे कोई न कोई बड़ा कारण होता है। पुलिस की स्पेशल टीम इस मामले की जांच पूरी गंभीरता के साथ कर रही है। उन्होंने कहा है की रुपेश कुमार के हत्यारे किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। आपको बता दे कि बीते मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में अपराधियों के जल्द गिरफ्तार करने के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए, लेकिन उसके 2 दिन बाद भी पुलिस को कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है।
हालांकि पुलिस द्वारा गहन छानबीन करने का दवा जरूर पेश किया गया है। लेकिन अभी तक पुलिस को इस मामले में किसी प्रकार की सफलता नहीं प्राप्त हुई है। वहीं दूसरी ओर इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। लगातार इस मामले में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।