वापस कमजोर हुआ रुपया, अब रह गया हैं इतना, पढ़िए business की चार बड़ी news

Share on:

आयातकों और बैंकरों की लिवाली(Buying by Importers and Bankers) के चलते आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजर(interbanking money market) में भारतीय रुपया(indian rupee) पिछले दिन की तेजी बरकरार नहीं रख सका जिससे रुपया डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर होकर 75.03 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

जबकि पिछले कारोबारी दिवस रुपया गिरावट से उबरता हुआ 22 पैसे मजबूत होकर 74.91 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था। शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे लुढ़ककर 75.06 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और लिवाली के दबाव में 75.07 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गिर गया। बिकवाली होने से यह 74.90 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 74.91 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर होकर 75.03 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

must read: Gold Rate Today, सोने के दाम में आई गिरावट, जाने आज का भाव

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1,170.12 अंक की हानि के साथ 58,465.89 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 96.10 हो गया।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.35 प्रतिशत बढ़कर 79.17 डॉलर प्रति बैरल हो गया।