खरगोन दंगे में घायल शिवम की मौत की खबर अफवाह, पहले से बेहतर है हालत

Share on:

इंदौर। खरगोन दंगे में गंभीर रूप से घायल हुए 16 वर्षीय शिवम शुक्ला का इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. शिवम की हालत पहले से स्थिर है.

शिवम का इलाज चल रहा है लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर शिवम की मौत को लेकर कुछ भ्रामक खबरें तेजी से फैल रही थी. जिसके चलते शिवम का परिवार काफी दुखी है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बाद परिजनों के पास फोन भी आए तो उन्होंने सभी को यह बताया कि यह अफवाह है और वह ठीक है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत करने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह भी अस्पताल पहुंचे और शिवम की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

Must Read- इंदौर में Swiggy कंपनी के डिलीवरी बॉय के साथ बेरहमी से हुई मारपीट, Video Viral

गंभीर हालत में इंदौर लाए गए शिवम का इलाज परिजन अपने खर्च पर करवा रहे थे. लेकिन हाल ही में सरकार की ओर से यह घोषणा की गई है कि शिवम के इलाज का खर्च सरकार द्वारा दिया जाएगा. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन से अब तक हुए इलाज की राशि का एस्टीमेट भी मांगा गया है. शिवम को लेकर मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए हैं कि हर हालत में शिवम को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाए जिसका खर्चा सरकार उठाएगी.

शिवम की हालत की बात की जाए तो वह पहले से काफी बेहतर स्थिति में है. उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. न्यूरो सर्जन का कहना है कि उसके सिर में पत्थर नुमा चीज लगी है जिसके कारण ब्लड क्लॉट हुआ है और न्यूरो की समस्या पैदा हुई है. डॉक्टरों को उम्मीद है कि शिवम जल्द ही ठीक हो जाएगा.

वही शिवम की मौत की खबर को लेकर चल रही अफवाह का जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी खंडन किया. वो शिवम का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान शिवम के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है और उन्होंने उसे बेहतर इलाज देने की बात कही है. सोशल मीडिया पर जो खबर चल रही है वह बिल्कुल झूठी है. भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी शिवम का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बात की.

खरगोन दंगे में घायल हुए शिवम की बहन की 17 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया. जिसके बाद अब बहन की शादी दोनों पक्षों की सहमति से टाल दी गई है.