दो दिवसीय प्रवास पर मुख्यमंत्री, विश्राम गृह के परिसर में लगाया रुद्राक्ष का पौधा

Ayushi
Updated on:

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय जबलपुर और दमोह प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने आज सुबह विश्राम गृह जबलपुर के परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे ।

श्रमदान भी किया –

मुख्यमंत्री चौहान ने पौधा रोपने के बाद पौधे को पानी दिया ,उन्होंने फावड़े से हल्की गुड़ाई करते हुए पौधे के चारों और मिट्टी जमाई। मुख्यमंत्री  चौहान प्रतिदिन एक पौधा लगाने के साथ ही श्रमदान भी कर रहे हैं।

रुद्राक्ष को प्राप्त है विशेष महत्व –

रुद्राक्ष का पौधा भारतीय जनमानस में आस्था का प्रतीक माना जाता है। यह पवित्र वृक्ष माना जाता है।इसके फल की मालाएं भी धारण की जाती हैं। ऐसा जन विश्वास है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शंकर के नेत्रों के जलबिंदु से हुई ।रुद्राक्ष शिव का वरदान है, जो संसार के भौतिक दु:खों को दूर करने के लिए प्रभु शंकर ने प्रकट किया।रुद्राक्ष धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है ।

रुद्राक्ष आमतौर पर भक्तों द्वारा सुरक्षा कवच के तौर पर या ओम नमः शिव मंत्र के जाप के लिए भी पहने जाते हैं।इसके बीज मुख्य रूप से भारत और नेपाल में कार्बनिक आभूषणों और माला के रूप में उपयोग किए जाते हैं। यह भी माना जाता है कि रुद्राक्ष अर्द्ध कीमती पत्थरों के समान मूल्यवान होते हैं।