सत्यनारायण पटेल 16 जुलाई से करेंगे वितरण अभियान की शुरुआत, घर-घर जाकर वितरित किए जाएंगे रुद्राक्ष

bhawna_ghamasan
Published on:

इन्दौर। श्रावण मास भगवान शिव की आराधना के लिए माना जाता है जिसके चलते शहर के क्षेत्र क्रमांक 5 में पवित्र श्रावण मास में श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट द्वारा श्री द्वादश रुद्राक्ष ज्योतिर्लिंग पूजन कर घर-घर जाकर 5 लाख श्रद्धालुओं को सिद्ध रुद्राक्ष, बेलपत्र और तुलसी के पौधों के साथ शिव आराधना स्वोत का वितरण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल द्वारा किया जाएगा।

जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संरक्षक सत्यनारायण पटेल ने बताया कि पवित्र श्रावण मास के चलते रविवार, 16 जुलाई 2023 को, विचोली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल परिसर में विद्वान पंडितों एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के वरिष्ठ समाजसेवियों के द्वारा प्रातः 8 बजे पूजन-अर्चन कर 11 बजे पंडितों के पाद पूजन के बाद वितरण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही श्री गुरु पाद पूजन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे क्षेत्र के गुरुजन, आचार्य, वैदिक विद्वानों, ज्योतिषाचार्य का पाद पूजन कर आशिर्वाद लेकर सम्मानित किया जायेगा।

रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम सम्पूर्ण क्षेत्र में निरंतर पूरे माह चलेगा। इस कार्य का उद्देश्य धर्मप्रेमी जनता को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है व धर्म का प्रचार करना है। आवण का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है। भोले भंडारी को सावन का महीना प्रिय होने के पीछे एक कथा है, दरअसल सावन के महीने ही मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। जिससे भगवान शिव प्रसन्न होकर मां पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।

सावन के महीने में शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है। पूरे सावन महीने के दौरान हर दिन शिवजी की पूजा-उपासना करने पर सभी तरह की मनोकामना जल्दी पूरी होती है। सावन के महीने में सोमवार व्रत, मासिक शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है। कार्यक्रम पश्चात सभी भक्तजनों के लिए महाप्रसादी रखी गई है।