रुद्राक्ष महोत्सव : पंडित प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने सीहोर पहुंचे कांग्रेस विधायक

Ayushi
Published on:
pandit pradeep mishra

सीहोर में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी (pandit pradeep mishra) कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के आयोजन में कथा वाचन कर रहें थें। 7 दिवसीय ये आयोजन विठलेश सेवा समिति द्वारा किया जा रहा था। जिसमें 3 लाख से भी ज्यादा लोग पहुँच गए थे, इस वजह से सारी व्यवस्थायें अनियंत्रित हो गई। और अंततः पंडित प्रदीप मिश्रा जी को कथा बीच में ही स्थगित करनी पड़ी।

अब इसे लेकर राजनीती भी शुरू हो गई हैं। एक के बाद एक नेता इसको लेकर अपना बयान दे रहे हैं। दरअसल, सीहोर में लाखों लोगों की आस्था के केंद्र पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित शिव पुराण कथा तथा रुद्राक्ष अभिषेक को दबाव डालकर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा निरस्त कराया गया। ऐसे में ये शिव भक्तों के साथ अत्याचार है।

Must Read : Holashtak 2022: इस दिन से लगेगा होलाष्टक, भूल कर भी ना करें ये काम

दरअसल, ऐसा ये पहला मौका है जब व्यासपीठ से पंडित जी को रोते हुए अपने आयोजन को स्थगित करने का ऐलान करना पड़ा। ऐसे में सरकार के कर्मों का पश्चाताप करने और पंडित जी से माफी मांगने के लिए इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ल उनसे मुलाकात करने पहुंचे। वह आज विशाल पटेल के साथ सीहोर के लिए रवाना हुए। दरअसल, इन विधायकों के द्वारा वहां जाकर सरकार की नाकामी से उपजे हालात का जायजा भी लिया जाएगा।