BJP के ऑपरेशन लोटस पर बवाल, AAP नेताओं ने सीबीआई के मुख्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

rohit_kanude
Published on:

देश की राजधानी में बीते दिनों से राजनीति में लगातार बवाल हो रहा हैं। इसी बीच आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। पिछले दो दिन से लगातार आप नेताओं का एक डेलिगेशन सीबीआई डायरेक्टर से मिलना चाहता है। लेकिन अभी तक उन्हें समय नहीं दिया गया। ऐसे में बुधवार को आप नेताओं ने जमीन पर बैठ धरना शुरू कर दिया। आप नेता ऑपरेशन लोटस वाले मामले में जांच की मांग कर रहे हैं।

अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि राजधानी में आप की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश की। विधायकों को खरीदने का प्रयास हुआ। अब केजरीवाल के मुताबिक, बीजेपी इस मिशन में फेल तो हो गई, लेकिन इसकी जांच होना जरूरी है। इसी वजह से आप का एक डेलिगेशन सीबीआई डायरेक्टर से मुलाकात करना चाहती है।

Also Read : Uttar Pradesh : मास्टर ने 10 वीं के छात्र को पीटा, स्टूडेंट स्कुल लेकर पहुंचा देसी कट्टा

किस कारण किया सीबीआई दफ्तर का घेराव

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से शराब घोटाले के बाद भाजपा ने आप के नेताओं को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया था। एक तरफ बीजेपी आप के आरोपों को लगातार नकार रही है तो दूसरी तरफ आप इसमें सीबीआई जांच चाहती है। दो दिन पहले आप के नेताओं ने सीबीआई निदेशक से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन अभी तक समय नहीं मिलाने की वजह से सीबीआई दफ्तर के बाहर आप के कार्यकरताओं ने धरना शुरू कर दिया है।

पोस्टर लेकर ऑपरेशन लोटस मामले की जांच की अपील हो रही है, सीबीआई डायरेक्टर से मिलने की मांग की जा रही है। धरने में आतिशी, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज जैसे दिग्गज नेता बैठे हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कस पूछ चुके हैं कि भाजपा के पास विधायक खरीदने के इतने पैसे आए कहा से थे, इसकी सीबीआई जांच कब होगी।