अखिलेश यादव और राहुल गांधी की रैली में बवाल, बैरिकेडिंग तोड़ मंच तक पहुंची भीड़, बिना भाषण दिए लौटे दोनों नेता

Share on:

UP के फूलपुर और प्रयागराज में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली में जमकर हंगामा हुआ। सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ता बैरिकेडिंग फांदकर मंच के पास पहुंच गए। इसके बाद फूलपुर में मंच पर मौजूद नेताओं से मुलाकात के बाद राहुल गांधी और अखिलेश निकल गए। इतना ही नहीं उन्होंने सार्वजनिक सभा को संबोधित भी नहीं किया।

फूलपुर के बाद प्रयागराज में भारत ब्लॉक की संयुक्त रैली हुई। यहां मंच पर पहले से ही राहुल गांधी मौजूद थे, कुछ देर बाद अखिलेश यादव भी मंच पर पहुंच गए। इसके बाद मैदान पर मौजूद कार्यकर्ता आगे बढ़ने लगे. जब ऐसा हुआ तो मंच से कहा गया कि कार्यकर्ता नियंत्रण बनाए रखें और बैरिकेड न तोड़ें। बता दें कि बैठक सुचारू रूप से चल रही थी, लेकिन कार्यकर्ताओं की भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ते हुए मंच के करीब पहुंच गई।

इसके बाद मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम आपके बीच अपनी बात रखने आए हैं, मैं जानता हूं कि आपका उत्साह ऊंचा है, हमें मतदान की तारीख तक यह उत्साह बरकरार रखना है। इससे पहले हम फूलपुर में थे, जो जोश और उत्साह यहां दिख रहा है वही फूलपुर में भी था। इस क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है, पिछले चुनाव में जब मैं आया था तो आपसे अपनी बात भी नहीं कह पाया था, इसके बाद भी आपने समाजवादी पार्टी को वोट दिया।