संसद में हंगामा: 5 आरोपियों की हुई पहचान, छठवें की जांच में जुटी एजेंसियां, 6 लोगों ने मिलकर रची थी साजिश

Deepak Meena
Published on:

Parliament Attack : आज संसद में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब अचानक कुछ लोग संसद भवन में अंदर घुस आए। इसके बाद कार्रवाई को रोका गया और अंदर घुसे लोगों को पकड़ा गया। बता दें कि, इस दौरान के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स को सांसदों द्वारा जमकर पीटा भी गया है।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इतनी सुरक्षा के बावजूद यह लोग अंदर कैसे घुस गए। आपको याद दिला दे की 13 दिसंबर 2001 को पुरानी संसद भवन में अचानक पांच आतंकी घुस गए थे और अंधाधुंध फायरिंग में नौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। पूरे 22 साल बाद एक बार फिर संसद में बड़ी चूक देखने को मिली है।

जानकारी के अनुसार संसद भवन में कार्रवाई चल रही थी और अचानक दो लोग कूद गए इस पूरे मामले को लेकर स्पीकर ने उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, हालांकि इन सब के बीच सवाल यह खड़ा होता है कि एजेंसी और भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद भी यह लोग अंदर तक कैसे पहुंच गए। बताया जाता है कि आईबी ने दिल्ली पुलिस और एजेंसी को पहले ही इनपुट दे दिया था ताकि इस तरह की घटना नहीं हो सके।

लेकिन इसके बावजूद भी आज संसद में जो हुआ वह कहीं ना कहीं काफी बड़ी चूक है। अंदर घुसे युगों ने पीले रंग का स्प्रे भी छोड़ा। हालांकि बाद में सांसदों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुलाई कर दी। इस सबके बीच लोकसभा के कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस साजिश में छह लोग शामिल थे, जिसमें से चार को गिरफ्तार कर लिया है दो अभी फरार बताए जा रहे हैं।