इंदौर में मौलवी के बयान के बाद मचा बवाल, दर्ज हुई FIR, सफाई मित्रों को लेकर कही ये बातें

Deepak Meena
Published on:

Indore News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर इन दिनों एक वायरल हो रहे वीडियो को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को लेकर इतना ज्यादा बवाल मच चुका है कि अब मामला थाने तक पहुंच चुका है। दरअसल, बुधवार को एक मौलवी का वीडियो वायरल हुआ जिसको लेकर आप बवाल मत छुपा मामला f.i.r. तक पहुंच गया है।

बता दें कि, मौलवी द्वारा नगर निगम की चलने वाली कचरा गाड़ी पर जो काम करने वाले स्टाफ है उनको लेकर अब शब्द कहे इतना ही नहीं स्टाफ के लोगों पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर भी कई तरह के आरोप लगाए। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब इस मामले में मौलवी पर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।

इतना ही नहीं इस मामले में आप वाल्मीकि समाज आगे आया है और उन्होंने कहा है कि मौलवी द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इस मामले को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा चंदन नगर थाने पर शिकायत भी की गई है। अपनी शिकायत में समाज जनों ने नगर निगम के स्टाफ के साथ की गई अब शब्द बातों को लेकर कहा है।

शिकायत के बाद मौलाना की सर्चिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक यहां स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कितना पुराना है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब बावल में चुका है। इस पूरे मामले को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा कहा गया है कि सफाई मित्रों के कड़े प्रयास की बदोलत की इंदौर सफाई में नंबर बनाया है। ऐसे में उनके साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।