विजयादशमी पर्व के अवसर पर संघ की विभिन्न ईकाइयों के द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया जाता है। रविवार को भी संघ की बालकार्य इकाई द्वारा इन्दौर के विभिन्न स्थानों पर पथ संचलनो का आयोजन किया गया। नगर में निकलने वाले संचालनों की संख्या 28 रही, जिसमे घोष के नाद पर संघ के स्वयंसेवको कदमताल करते हुए शामिल हुए इन संचलनों में चलने वाले अधिकांश स्वयंसेवक विद्यालयीन छात्र थे।
स्वामी विवेकानंद नगर द्वारा निकाले गए संचलन में संघ प्रचारक श्री वासूदेव पाटीदार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। अपने उद्बोधन में उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि संघ की शाखा में जाने से व्यक्ति भी संस्कारवान बनता है। संघ की शाखा व्यक्ति के अन्तर्निहित गुणों का भी विकास करती है। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने रुचि के क्षेत्र में उत्कर्ष पर पहुँचे यह भी देश की सेवा होगी।
इंदोर नगर के सभी स्थानों से निकले संचलनों मे सहभागी होने वाले स्वयंसेवकों की संख्या लगभग 8000 के करीब रही। संचलन का अनेक स्थानों पर समाजजनों द्वारा स्वागत किया गया।
जगन्नाथ जिले में निकला शिशु संचलन
इंदौर के पूर्वी क्षेत्र जो संघ की जिला इकाई है वहां पर स्वयंसेवकों 10 का वर्ष से कम आयु वाले संचलन निकला जिसमे 250 शिशु स्वयंसेवक शामिल हुए।