नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत अगले हफ्ते दो दिन के दौरे पर कोलकाता जाएंगे। मंगलवार को आरएसएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि,”संघ प्रमुख भागवत 22 सितंबर को कोलकाता पहुंचेंगे। वह यहां 24 सितंबर तक रहेंगे। इस दौरान वह संघ के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे।”
साथ ही अधिकारी ने बताया कि,” कोरोना महामारी के कारण वह कहीं और नहीं जाएंगे। बैठक के दौरान हमारे संगठन और महामारी के दौरान किए गए कल्याणकारी कार्यों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।”
बता दे कि माना जा रहा है कि बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) राज्य में अपनी पैठ बनाने की कोशिश है। और यही वजह है कि संघ प्रमुख का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।